Advertisement
27 August 2017

लालू की महारैली को लेकर बोले राहुल, 'ये जनसभा सरकार के नापाक इरादों को उजागर कर देगी'

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिल रही है।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान जारी कर कहा है, “रैली में शामिल होने की मेरी दिली इच्छा थी पर नार्वे के एक अधिकारिक दौरे पर होने की वजह से आज आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका।”

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा यकीन है ये जनसभा सत्ताधारी दल और उनकी सरकार के नापाक इरादों को उजागर कर देगी।”

Advertisement

बता दें कि लालू की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल नहीं हो रही हैं। उनके बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रैली के दौरान पढ़कर सुनाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, Laloo, Maharali
OUTLOOK 27 August, 2017
Advertisement