Advertisement
14 September 2020

राहुल गांधी का तंज, कहा- 'अपनी जान खुद बचाइए, पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं'

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे।'

कांग्रेस नेता ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख के पार हो जाएंगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया। उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।

Advertisement

 

राहुल गांधी ने लगातार कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। पिछले हफ्ते एक वीडियो में उन्‍होंने कहा था कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्‍होंने इसे 'मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला' बताया था। राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन से देश को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा था कि 'लॉकडाउन कोरोना पर नहीं बल्कि गरीबों पर आक्रमण था। यह देश की युवा शक्ति, मजदूर, किसान और छोटे दुकानदारों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर आक्रमण था।'

बता दें कि कोरोना संकट के बीच संसद में आज से 18 दिनों के मानसून सत्र की शुरुआत हो गया है। मानसून सत्र में सीमा पर चीन के साथ गतिरोध, कोविड-19 का प्रकोप से निपटने में सरकार की नीतियां, आर्थिक चुनौतियां जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है। जहां एक तरफ विपक्षी दल इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की नजर करीब दो दर्जन विधेयकों को पारित कराने पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, तंज, 'अपनी जान खुद बचाइए, पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं', Rahul Gandhi, target, PM modi, 'Save your life yourself, PM is busy with peacock'
OUTLOOK 14 September, 2020
Advertisement