Advertisement
17 September 2021

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अगर बीजेपी जनता के लिए काम करती तो 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' की जरूरत ही नहीं पड़ती

FILE PHOTO

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को निशाना साधा है। राहुल गांधी ट्वीट कर कहा, ''#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर बीजेपी जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं!।''

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है। इस मौके पर हीं युवा कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के तौर पर मना रहा है। जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को नेताओं ने बधाई दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की बधाई, मोदी जी।’’

युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने पीएम मोदी के जन्म दिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस', 'किसान विरोधी दिवस' व 'महंगाई दिवस' बताते हुए कहा कि आज देश उनकी विफलता की कीमत चुका रहा है।  युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर मार्च निकाला। इस मौके पर नेताओं ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई का दोहरा बोझ पड़ रहा है।

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विभिन्न पूर्व प्रधानमंत्रियों का जन्म दिन अलग-अलग दिवस के रूपों में मनाया जाता है। जैसे कि पं. नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस, इंदिरा गांधी का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस, राजीव गांधी का जन्म दिन सद्भावना दिवस व अटल बिहारी वाजपेयी का सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन पीएम मोदी का जन्म दिन 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Center, BJP, public, National, Unemployed, Day, congress
OUTLOOK 17 September, 2021
Advertisement