Advertisement
19 December 2020

मोदी के एक फैसले ने देश को किया तबाह: राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए मार्च में लागू हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को फिर हमला किया और कहा कि यह पूरी तरह से अनियोजित था जिसके कारण देश के लाखों लोग तबाह हुए है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव रोकने के लिए सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया और उसी का परिणाम रहा कि देश में करीब एक करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हुए और डेढ़ लाख लोगों को जान गवानी पड़ी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया "लॉकडाउन को नियोजित तरीके से लागू नहीं किया गया और '21 दिन में कोरोना के विरुद्ध युद्ध जीतने' का प्रधानमंत्री का दावा बेकार साबित हुआ लेकिन बिना सोचे समझे लागू किये गए इस लॉकडाउन के कारण देश के लाखों लोग निश्चित रूप से तबाह हुए हैं।”

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, PM Modi, First Phase, Lockdown, राहुल गांधी, पीएम मोदी, लॉकडाउन अनियोजित फैसला
OUTLOOK 19 December, 2020
Advertisement