Advertisement
22 October 2020

राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- हाथ पर हाथ धरे मोदी सरकार, करे सिर्फ पूंजीपति मित्रों का बेड़ा पार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की आम जनता महंगाई से और किसान केंद्र के काले कानूनों से परेशान हैं, लेकिन सरकार को केवल अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आम जन पर लगातार होते वार, अब महंगाई भी हुई हद से पार...काले कानूनों से किसान लाचार, छीना उनका सम्मान व अधिकार...हाथ पर हाथ धरे मोदी सरकार, करे सिर्फ पूंजीपति मित्रों का बेड़ा पार।'

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी भी पंजाब और हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे थे।

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, targets, Modi government, राहुल गांधी, निशाना, हाथ पर हाथ धरे, मोदी सरकार, करे सिर्फ, पूंजीपति मित्रों का बेड़ा पार
OUTLOOK 22 October, 2020
Advertisement