Advertisement
11 April 2019

मतदान के बीच राहुल का पीएम मोदी पर हमला, ना दो करोड़ जॉब, ना 15 लाख रु. और ना अच्छे दिन

File Photo

लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण के मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट देश के लिए करें। अपने देश के भविष्य के लिए करें। राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट समझदारी के साथ करें।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हुए उनके वादों को याद दिलाया। राहुल गांधी ने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि ना 2 करोड़ नौकरी। ना बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये और ना 'अच्छे दिन'। बता दें कि साल 2014 के चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने जनता से 'अच्छे दिन' लाने का वादा किया था।

ये सरकार सूट-बूट की सरकार है

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि वादा तो पूरा हुआ नहीं इसके बजाए न तो युवाओं को नौकरी मिली। नोटबंदी हुआ। देश का किसान दर्द में है। व्यापारियों के ऊपर 'गब्बर सिंह टैक्स' लगा दिया और ये सरकार सूट-बूट की सरकार है। राहुल गांधी जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते हैं। अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेड डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे पर वह झूठ... झूठ... और झूठ बोल रहे हैं।

 


देश में नफरत और डर का माहौल पैदा किया जा रहा है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार में चारों ओर अविश्वास की स्थिति बन गई है। हर तरफ हिंसा की राजनीति है। देश में नफरत और डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

बता दें कि देश भर में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान आज जारी है जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul gandhi, targets, PM Modi, no 2 Crore JOBS, no 15 Lakhs in Bank A/C, No ACCHE DIN.
OUTLOOK 11 April, 2019
Advertisement