Advertisement
24 January 2021

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी ने कसा तंज, ‘मोदी सरकार ने GDP में किया जबरदस्त विकास'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा हैं.। उन्होंने कहा कि लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त हैं।

आर्थिक विकास को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि वह सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी बढ़ाने में फिसड्डी साबित हुई है लेकिन गैस, डीजल, पेट्रोल-जीडीपी की विकास दर तेज़ी से बढ़ रही है जिससे आम लोगों के सामने संकट खड़ा हो रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, “ मोदी जी ने ‘जीडीपी’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है। जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।”

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि छह माह के दौरान घरेलू रसोई गैस के दाम 93.5 रुपए बढ़ चुके हैं जबकि डीजल 83.64 रुपए और पेट्रोल के दाम 91.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।

उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है। इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 24 January, 2021
Advertisement