Advertisement
11 June 2018

2019 की तैयारी में जुटे राहुल गांधी, आज करेंगे ओबीसी सम्मेलन

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। इसे 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि कांग्रेस ओबीसी समुदाय में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है।

इस ओबीसी सम्मेलन में देश भर से ओबीसी समुदाय के लोग इकट्ठा हो रहे हैं। राहुल गांधी ओबीसी समुदाय की राजनीतिक और सामाजिक आकांक्षाओं के बारे में जानेंगे। साथ ही इस समुदाय को लेकर कांग्रेस की क्‍या नीतियां होंगी, इस पर भी अपनी बात रखेंगे।

इससे पहले राहुल मंदसौर में किसानों की रैली को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, 23 अप्रैल को दलित समाज के एक सम्मेलन को भी राहुल ने संबोधित किया था।

Advertisement

कांग्रेस राजनीतिक समीकरण के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग पर भी ध्‍यान दे रही है। अब देखना होगा कांग्रेस की ये रणनीति 2019 लोकसभा चुनाव में कितनी फायदेमंद रहती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, obc community, talkatora stadium, 11th june, 2019 elections
OUTLOOK 11 June, 2018
Advertisement