Advertisement
19 February 2016

अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कहा देशभक्ति हमारे खून में है

पीटीआई

राहुल अमेठी में किसानों से भी मिले और केंद्र सरकार  की आलोचना करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को सपना दिखाते हैं लेकिन हकीकत में करते कुछ नहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को 15-15 लाख रूपये दे दें नहीं तो गद्दी छोड़ दें।

 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण में आरोपी छात्रों की कथित हिमायत पर  राहुल  भाजपा और आरएसएस से किसी तरह के सबक की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में आज एेसी स्थिति आ गयी है कि असहमति की सभी आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आए राहुल ने सलोन क्षेत्र में किसानों से बातचीत में कहा कि दालों के दाम एेतिहासिक उंचाइयों को छू चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों से जुड़े मुद्दों को संसद में पुरजोर तरीके से उठाउंगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, अमेठी, कांग्रेस, भाजपा, नरेंद्र मोदी, किसान
OUTLOOK 19 February, 2016
Advertisement