राहुल गांधी ने मोदी को बताया ‘हिटलर’ तो स्मृति ने कहा धन्यवाद
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कहा, “एक बार हिटलर ने कहा था कि वास्तविकता पर अच्छी पकड़ बनाए रखों ताकि जब चाहों तुम उसमें बदलाव कर सको। देश में आज ऐसा ही हो रहा है। केंद्र सरकार झूठ बोलकर गरीबों पर अत्याचार कर रही है।”
Hitler,once wrote: Keep a firm grasp on reality, so you can strangle it at any time
— Office of RG (@OfficeOfRG) 21 July 2017
This is what is happening today-strangulation of reality
राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार कहा, “इस विषय पर बात करने के लिए राहुल गांधी 42 साल लेट हो गए। हिटलर से कौन प्रेरित है यह बताने की जरूरत नहीं है। किसने आपातकाल लगाया और लोकतंत्र को किसने कुचला यह बात सबको पता है।”
@OfficeOfRG u r 42 yrs late on this 1.No prizes for guessing who was inspired by Hitler, imposed the emergency & trampled over democracy.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 21 July 2017
वहीं राहुल गांधी ने अन्य ट्वीट में कहा, ‘उनका कहना है कि रोहित वेमुला ने आत्महत्या की। मैंने इसे हत्या कहा है। ये हत्या दुर्व्यवहार का सामना करने के कारण हुई। इसीलिए उसे मार दिया गया। उसे मार दिया गया क्योंकि वो दलित था।’
They say Rohit Vemula committed suicide.I call it murder.He was murdered by the indignities he suffered.He was killed because he was a Dalit
— Office of RG (@OfficeOfRG) 21 July 2017
राहुल ने कहा कि मोदी एक ऐसे राजा है जिनकी असलियत सब जानते हैं लेकिन कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। आज हकीकत का गला घोटा जा रहा है।’ गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर राहुल ने कहा, ‘मोदी सरकार का मकसद भारतीय संविधान को तहस-नहस करना है, जो हमें अंबेडकर की ओर से दिया गया था।
इधर इस पर जवाब दते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें अपने अपनी पार्टी का इतिहास देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भविष्य धूमिल है अपने देश का नहीं। राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए आपको भाजपा की ओर से धन्यवाद।
However, thank you @officeofRG for all that you do. Sincerely from the BJP!