Advertisement
07 November 2017

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत, कहा- ‘नरेंद्र मोदी पर पर्सनल अटैक न करें’

FILE PHOTO

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी पर पर्सनल अटैक न करें।

समाचार एजेंसी  पीटीआई ने कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के हवाले से यह खबर दी है। गहलोत ने बताया कि  कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखित तौर पर कांग्रेस नेताओं को कहा है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। लिहाजा, उनके पद की गरिमा को देखते हुए ऐसा कोई बयान न दिया जाए जिससे इस पद के सम्मान को ठेस पहुंचे। हालांकि, कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ हल्की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गहलोत ने मोदी पर आरोप लगाया कि वह अपने पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह कांग्रेस के खिलाफ हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि, राहुल जी ने हमसे ऐसा नहीं करने को कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Congress leaders
OUTLOOK 07 November, 2017
Advertisement