Advertisement
27 June 2021

राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो

FILE PHOTO

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दीजिए, फिर चाहे 'मन की बात' भी सुना दीजिए।

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, "बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो।" अपने ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 महामारी में टीकाकरण की नीति को लेकर सवाल उठाते रहे हैं और सरकार से ट्वीट के जरिए सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में टीकाकरण को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार पीआर  इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है।’’

Advertisement

रविवार को पीएम मोदी ने आ 78वीं बार देश को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए संबोधित किया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई का जिक्र भी किया। पीएम कहा, 'कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ मिलकर कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश ने एक अभूतपूर्व काम किया है। 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरूआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, jibe, PM, Modi, deliver, vaccine
OUTLOOK 27 June, 2021
Advertisement