Advertisement
23 July 2015

तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश जाएंगे राहुल

पीटीआई

तमिलनाडु में कांग्रेस का कोई बड़ा जनाधार नहीं है उसके बावजूद राहुल अपने एक दिन के दौरे में तिरूचिरापल्ली में एक रैली को संबोधित करेंगे और किसानों से भी मुलाकात करेंगे। पिछले साल तमिलनाडु में कांग्रेस के टूटने के बाद राहुल पहली बड़ी रैली करेंगे। राहुल किसानों के सामने भूमि अधिग्रहण बिल का भी मुद्दा उठाएंगे, जिस पर केंद्र और विपक्ष आमने सामने हैं। 

 

शुक्रवार को राहुल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले में पदयात्रा करेंगे इस दौरान वो किसानों और बुनकरों से मिलेंगे। आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राहुल का यह पहला दौरा है जहां वह किसानों की समस्या सुनेंगे। इससे पहले राहुल तेलंगाना की यात्रा कर चुके हैं। राहुल का उन राज्यों पर ज्यादा ध्यान है जहां कांग्रेस कमजोर हो चुकी है। इससे पहले आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की लंबे समय तक सरकार रही है लेकिन स्‍थानीय राजनीति के चलते लगातार कांग्रेस का जनाधार कमजोर होता जा रहा है। ऐसे में राहुल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, भूमि अधिग्रहण बिल, congress, rahul gandhi, tamilnadu, andhra pradesh
OUTLOOK 23 July, 2015
Advertisement