Advertisement
28 April 2015

पंजाब के दौरे पर राहुल गांधी

आउटलुक

बेमाैसम बारिस से खराब हुई फसलों के बाद किसानों का आरोप था कि राज्य सरकार अनाज की सही कीमत नहीं दे रही है और न ही समय पर खरीद कर रही है। राहुल किसानों द्वारा राज्य सरकार पर लगाए जा रहे इन आरोपों का जायजा भी लेंगे साथ ही किसानों से बातचीत भी करेंगे। राहुल जमीनी हकीकत जानने के लिए ट्रेन से रवाना हुए ताकि आम लोगों की समस्याओं को भी जाना जा सके। राहुल ने नयी दिल्ली स्टेशन से रवानगी के पूर्व संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने सुझाव दिया था कि किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्राी प्रकाश सिंह बादल अपने मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्राी कार्यालय के बाहर धरना दें। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने पटियाला एवं खन्ना अनाज मंडियों का दौरा करने के बाद कहा था, यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बादल को मिलने का समय नहीं दे रहे हैं, तो उनके लिए अच्छा होगा कि वह मोदी का ध्यान आकर्षित करने के लिए इधर-उधर घूमने एवं खोखली धमकी देने के बजाय धरना दें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, पंजाब, अमरिंदर सिंह, किसान, मुआवजा, अनाज बाजार, नरेंद्र मोदी, प्रकाश सिंह बादल
OUTLOOK 28 April, 2015
Advertisement