राहुल बुधवार को मंदसौर में किसान रैली में शामिल होंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बुधवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर किसान रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह मारे गए किसानों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार की रात अमेरिका से लौटने के बाद मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिले।
किसान रैली का आयोजन मंदसौर जिले के खोखरा (पिपलिया मंडी) में किया गया है। इस दौरान पिछले साल छह जून को पुलिस फायरिंग में मारे गए छह किसानों में से तीन के परिजन उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। मंदसौर की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन ने बताया कि पार्टी ने मारे गए लोगों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे रैली में मौजूद रहें। पुलिस की फायरिंग में कन्हैया लाल पाटीदार, सत्यनारायण धांगर, अभिषेक पाटीदार, बबलू, घनश्याम धाकड़ और चिंतामन पाटीदार की मौत हो गई थी।
अभिषेक पाटीदार के पिता दिनेश पाटीदार ने बताया कि कांग्रेस नेता नटराजन ने उनसे शोक सभा में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह शोक सभा है इस लिए वह इसमें अपनी पत्नी अल्का के साथ जाएंगे। बबलू और घनश्याम धाकड़ के परिजनों न भी कार्यक्रम में मौजूद रहने की पुष्टि कर दी है। धाकड़ की पत्नी रेखा ने कहा कि उन्हें भी कांग्रेस ने शोक सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और परिवार के कुछ सदस्य इसमें मौजूद रहेंगे। बबलू के चाचा बलराम पाटीदार ने भी कहा कि वे कार्यक्रम में जाएंगे और राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताएंगे।