Advertisement
06 March 2018

राहुल गांधी का PM मोदी पर कटाक्ष, एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!

File Photo

पीएनबी महाघोटाले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी को ‘नीरव’ यानी ध्वनिहीन कहा है।

पीएनबी घोटाले को लेकर मंगलवार को भी संसद में हंगामा हुआ। संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओँ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारे भी लगे, “देश का चौकीदार कहां गया, सो गया-सो गया।"

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट कर कहा, “संसद में आज एक जोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव, एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!”

राहुल गांधी ने इस बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वनिहीन की संज्ञा दी है। उन्होंने हर महत्वपूर्ण विषय पर पीएम की खामोशी के मुद्दे को उठाया है। संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर शुरु होने के बाद से ही विपक्ष ने पीएनबी घोटाला, नीरव मोदी, राफेल डील और एसएससी परीक्षाओं में धांधली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर रखा है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, new remark, on PM Modi, over PNB scam
OUTLOOK 06 March, 2018
Advertisement