Advertisement
08 November 2017

राहुल पर रविशंकर का वार, ‘नोटबंदी के विरोध में जिसकी तस्वीर ट्वीट की वह मोदी का समर्थक’

कांग्रेस आज यानी आठ नवंबर को नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मना रही है। इसे लेकर राहुल गांधी ने नोटबंदी के दौरान कतार में खड़े एक बुजुर्ग की तस्वीर पोस्ट की। जो काफी दुखी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को लेकर अब नोटबंदी के एक साल को एंटी ब्लैक डे के तौर पर मनाने वाली भाजपा ने पलटवार किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि राहुल गांधी ने जिस श्‍ाख्‍सस की फोटो पोस्ट की है वह नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं।

रविशंकर ने कहा, “राहुल गांधी ने नंदलाल की तस्वीर का उपयोग करके नोटबंदी के खिलाफ ट्वीट किया है लेकिन नंदलाल ने रिकॉर्ड पर कहा है कि वह मोदी जी का समर्थन करते हैं।”

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "एक आँसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना।"

वीडियो: देखिए, बुजुर्ग ने क्या कहा- 


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, tweeted, against Demonetisation, \ Nand Lal, supports, Modi, Ravi Shankar Prasad
OUTLOOK 08 November, 2017
Advertisement