Advertisement
18 February 2016

जेएनयू विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, सरकार की आलोचना

इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने भाजपा द्वारा उन्हें देश-विरोधी बताए जाने के जवाब में कहा कि राष्ट्रवाद मेरे खून में बहता है। केंद्र के साथ लड़ाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक ले जाते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस अपनी दोषपूर्ण और मृत विचारधारा को देश के छात्रों पर थोपने का प्रयास कर रहा है लेकिन उनकी पार्टी एेसा होने नहीं देगी।

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए राहुल ने हैदराबाद में दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की कथित आत्महत्या के मामले का भी जिक्र किया और हिंदुत्व संगठन पर रोहित को कुचल देनेे का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, सरकार का काम संस्थानों को नष्ट करने का नहीं है। भारत और विदेश में खराब संकेत दिए गए हैं। यह देश की छवि पर दाग है।

भाजपा प्रमुख अमित शाह द्वारा राहुल पर देशद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, राष्ट्रवाद मेरे खून में है। मैंने अपने परिवार को इस देश के लिए बार-बार बलिदान देते देखा है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, राष्‍ट्रपति, प्रणब मुखर्जी, जेएनयू, पाटियाला हाउस, वकील, मारपीट
OUTLOOK 18 February, 2016
Advertisement