मणिशंकर पर बोले राहुल, ‘मोदी जी कुछ भी कह सकते हैं, पर कांग्रेस PM का आदर करती है’
मणिशंकर अय्यर ने पीएम के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद भले ही माफी मांग ली हो, पर अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां इसे भूनाने में लगी हुई हैं।
गुजरात के छोटे उदयपुर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के पीएम की कुर्सी का आदर करती है। कांग्रेस में गलत शब्द का प्रयोग करके कोई भी पीएम के बारे में नहीं बोल सकता। राहुल ने कहा, “ मोदी जी हमारे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं। इसलिए हमने मणिशंकर अय्यर पर कार्रवाई की।"
Congress party hindustan ke PM ki kursi ka aadar karti hai. Aur congress party mein galat shabd prayog karke koi bhi PM ke baare mein nahi bol sakta. Modi ji humare baare mein kuch bhi keh sakte hain. Isliye humne #ManiShankarAiyar par sakht karyawahi ki: Rahul Gandhi pic.twitter.com/pYHMJB0QRs
— ANI (@ANI) December 8, 2017
बता दें कि अय्यर ने गुरुवार को कहा, ‘मुझको लगता है, यह आदमी बहुत ही नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौकों पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ अय्यर ने यह बात तब कही जब 9 तारीख को गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव हैं। अय्यर इस बात से नाराज थे कि मोदी ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी का नाम लिए बिना हमला बोला था। उन्होंने कहा कि था कि एक परिवार के फायदे के लिए बाबा साहब के योगदानों को भुलाने की कोशिश की गई थी।