हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले राहुल-प्रियंका, काफिला रोकने के बाद यूपी प्रशासन ने दी थी मंजूरी
हाथरस गैंगरेप मामले पर मचा सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं। शनिवार की देर शाम वो हाथरस पहुंचे। उनके काफिले को एक बार फिर से नोएडा डीएनडी के पास रोक दिया गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पांच लोगों को हाथरस जाने की मंजूरी दे दी। इस बात की जानकारी यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में दी।
बता दें कि अभी दो दिन पहले भी राहुल गांधी, बहन प्रियंका गांधी के साथ हाथरस के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके वापस भेज दिया था।
#WATCH: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at the residence of the victim of #HathrasIncident. pic.twitter.com/98xDRRSfY0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
इससे पहले नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। गैर कानूनी जनसभा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है। हम लोग लगातार शांति की अपील कर रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि ये समझ जाएं और अपने गंतव्य को लौट जाएं।
एहतियातन यूपी पुलिस ने दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे के टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में हाथरस की ओर कूच कर रहे अन्य नेताओं के आगमन के मद्देनजर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ाई गई है।