बच्ची की गीत पर खुश हुए राहुल, बोले-‘बहुत बढ़िया’
अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को जब टेकारी दांडु के एक स्कूल में पहुंचे तो वहां की एक बच्ची की गीत ने उन्हें काफी प्रभावित किया। दीपाली नाम की बच्ची जब यह गीत सुना रही थी तो राहुल गांधी उसकी वीडियो अपने मोबाइल से बना रहे थे। बाद में उन्होंने दीपाली की गीत वाली वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया। वीडियो के अंत में उन्होंने ‘बहुत बढ़िया’ कहकर बच्ची की तारीफ की।
उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, मिलिए अमेठी की दीपाली से। जिसके पास हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। इस गीत में दीपाली गाती है
हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती, नफरत हो या मुहब्बत आसान नहीं होती
आंसू खुशी के गम के, होते हैं एक जैसे, इन आंसुओं की कोई पहचान नहीं होती
देखें वीडियो
मिलिए अमेठी की दीपाली से...जिसके पास हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण सन्देश है:
आंसू खुशी के गम के, होते हैं एक जैसे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2018
इन आंसुओं की कोई पहचान नहीं होती pic.twitter.com/bqeXIbGkYD