Advertisement
18 January 2017

भाजपा गई चुनाव आयोग, राहुल ने ट्वीट किया...डरो मत

google

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्तार अब्बास नकवी की सदस्यता वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के पास राहुल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी और चुनाव चिन्‍ह जब्त करने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह ट्वीट किया।

नकवी ने आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि कांग्रेस के नये महान नेता ने अपने बयान के जरिए चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की। भाजपा नेता ने कहा, अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस के हाथ को विभिन्न धार्मिक शख्सियतों से जोड़ कर दिखाया। यह भ्रष्ट व्यवहार का एक स्पष्ट मामला है। कांग्रेस और इसके नेता, दोनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस महीने की शुरूआत में कांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन में राहुल ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह हाथ को धर्म से जोड़ते हुए टिप्पणी की। यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों, आचार संहिता और उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, राहुल गांधी, भाजपा, चुनाव आयोग, election commission, rahul Gandhi, bjp, congress
OUTLOOK 18 January, 2017
Advertisement