Advertisement
16 December 2015

राहुल ने कहा, चाय बागान मजदूरों के लिए लड़ेगी कांग्रेस

आउटलुक

बुधवार को जंतर-मंतर पर चाय बागान मजदूरों द्वारा निकाली गई विरोध रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चाय मजदूरों के हालात पर चर्चा नहीं करते। राहुल ने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने से देश का विकास नहीं होगा। देश का असली विकास तब होगा जब मजदूरों को उनका हक मिलने लगेगा। राहुल ने कहा कि हाशिये पर रहने वाले लोगों के संघर्ष पर प्रधानमंत्री का ध्यान नहीं दिया जाता है जिन्होंने अपना खून-पसीना बहाया है।

राहुल ने कहा कि यह दुखद है कि प्रधानमंत्री चाय पर चर्चा करते हैं लेकिन उनके बारे में बात नहीं करते या उनका ख्याल नहीं रखते जो उन्हें चाय उपलब्ध कराते हैं या जिसकी चाय वह पीते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और वह स्वयं मिलकर मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे। राहुल ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून की चर्चा करते हुए कहा कि संप्रग सरकार ऐसे कानून समाज के सभी तबके के लिए लेकर आई थी कि सबका भला हो। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, राहुल गांधी, चाय बगान, नरेंद्र मोदी, जंतर-मंतर, धरना-प्रदर्शन
OUTLOOK 16 December, 2015
Advertisement