Advertisement
21 March 2018

राहुल का डोकलाम को लेकर मोदी पर तंज

चीन द्वारा दक्षिणी डोकलाम के लिए नया रास्ता खोले जाने की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या वह ‘हगप्लोमेसी (गले लगाने की नीति)’, रक्षा मंत्री पर आरोप लगाकर अथवा सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचा कर इस पर प्रतिक्रिया करेंगे? 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डोकलाम मेंफिर चीन का मौसम। इस बार मोदीजी किस तरह से प्रतिक्रिया करेंगे? 1. हगप्लोमेसी 2. आरएम (रक्षा मंत्री) पर आरोप लगाकर, 3. सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचाकर, 4. उपरोक्त सभी।’’ 


Advertisement



उन्होंने अपनी इस खबर के साथ एक खबर भी टैग की है जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने दक्षिणी डोकलाम पहुंचने के लिए चुपचाप और चतुराई से एक नया रास्ता तलाश लिया है।

भारत ने सात माह पहले क्षेत्र में चीन की निर्माण गतिविधियों को रूकवा दिया था। राहुल एवं कांग्रेस पार्टी डोकलाम में चीन की तैनाती के मुद्दे पर प्रधानमंत्री एवं उनकी सरकार पर हमला बोलती रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul, Gandhi, narendra, modi, prime, minister, Doklam
OUTLOOK 21 March, 2018
Advertisement