राहुल का मोदी पर तंज, कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के फरार होने पर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की खामोशी पर भी सवाल किया है।
आज किए गए ट्वीट में कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि ललित मोदी, फिर विजय माल्या और अब नीरव मोदी देश से फरार हो गए। ऐसे में न खाऊंगा, न खाने दूंगा की बात करने वाला देश का चौकीदार कहां है।
पहले ललित फिर माल्या
अब नीरव भी हुआ फरार
कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार
— Office of RG (@OfficeOfRG) 19 फ़रवरी 2018
उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए
वो किसके हैं वफादार#ModiRobsIndia
उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री की खामोशी का राज जानने के लिए बेकररा है। राहुल ने मोदी से सवाल किया है कि वे बताएं कि वे किसके प्रति वफादार हैं।
राहुल गांधी ने इससे पहले रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी बच्चों को दो घंटे तक यह बता सकते हैं कि किस तरह से परीक्षा में पास करें। मगर वे 22,000 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले पर दो मिनट भी नहीं बोलते। मिस्टर जेटली भी छुपे हुए हैं। आप दोषी की तरह व्यवहार करना बंद करें और बोलें।