Advertisement
24 September 2017

सुषमा के भाषण पर राहुल का तंज, ‘कांग्रेस सरकारों के विजन को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद’

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के भाषण पर राहुल गांधी ने चुटकी ली है। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सुषमा को धन्‍यवाद दिया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ”सुषमा जी, आखिर में कांग्रेस सरकारों के महान विजन और आईआईटी, आईआईएम की विरासत को स्‍वीकार करने के लिए धन्‍यवाद।”


सुषमा ने शनिवार को यूएन में पाकिस्‍तान को संबोधित कर कहा, ”हमने वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान स्थापित किए जिन पर दुनिया को गर्व है।” उन्होंने कहा, 'आज मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहूंगी कि क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए। लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में आईटी की महाशक्ति के रूप में क्यों हैं और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश और एक आतंकवादी देश की क्यों है?” उन्होंने कहा, “हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया? आपने आतंकवादियों को पैदा किया। आपने आतंकी शिविर बनाए हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान ने जो पैसा आतंकवाद पर खर्च किया, अगर अपने विकास पर खर्च करता तो आज दुनिया अधिक सुरक्षित और बेहतर होती।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, satire, Sushma Swaraj, speech
OUTLOOK 24 September, 2017
Advertisement