राहुल का पीएम पर निशाना, कहा- ‘कश्मीर संभाल नहीं पा रहे मोदी’
राहुल ने कहा, "6-7 महीने पहले अरुण जेटली से मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि सरकार कश्मीर के हालात संभाल नहीं पा रही। वे कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं। जेटली ने मेरी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति है।"
Arun Jaitley brushed me aside and said Kashmir is peaceful. GoI and PM are completely mishandling Kashmir: Rahul Gandhi,Congress VP pic.twitter.com/6xoEXS0002
— ANI (@ANI_news) 4 June 2017
राहुल ने कहा, "कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।"
They're creating a problem for this country by their incompetence and by trying to utilize Kashmir as a political asset:Rahul Gandhi,Cong VP
— ANI (@ANI_news) 4 June 2017
बता दें कि अलगाववादियों को टेरर फंडिंग मिलने के आरोपों पर हाल ही में राजनाथ ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ''जो समस्या 1947 से चल रही है, उसका चुटकियों में समाधान नहीं निकाला जा सकता। हम कश्मीर के मुस्तकबिल की राह में कायम हर पत्थर को हटाएंगे। कुदरत ने कश्मीर में जो नेमत दी है, वहां के लोगों के हाथों में जो सलाहियत दी है, उसे बरकरार रखेंगे। कुदरत ने कश्मीर के लोगों को हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं दिए हैं।"