Advertisement
04 June 2017

राहुल का पीएम पर निशाना, कहा- ‘कश्मीर संभाल नहीं पा रहे मोदी’

FILE PHOTO

राहुल ने कहा, "6-7 महीने पहले अरुण जेटली से मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि सरकार कश्मीर के हालात संभाल नहीं पा रही। वे कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं। जेटली ने मेरी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति है।"


 

Advertisement

राहुल ने कहा, "कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।"


 

बता दें कि अलगाववादियों को टेरर फंडिंग मिलने के आरोपों पर हाल ही में राजनाथ ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ''जो समस्या 1947 से चल रही है, उसका चुटकियों में समाधान नहीं निकाला जा सकता। हम कश्मीर के मुस्तकबिल की राह में कायम हर पत्थर को हटाएंगे। कुदरत ने कश्मीर में जो नेमत दी है, वहां के लोगों के हाथों में जो सलाहियत दी है, उसे बरकरार रखेंगे। कुदरत ने कश्मीर के लोगों को हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं दिए हैं।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, target, PM, Modi, handle, Kashmir, BJP
OUTLOOK 04 June, 2017
Advertisement