राहुल का पीएम मोदी पर तंज, ‘न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण’
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिदिन एक सवाल पूछ रहे हैं। रविवार को ट्विटर पर राहुल ने 5वां सवाल पूछा। उन्होंने गुजरात में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया।
राहुल ने ट्वीट में हैशटेग गुजरात मांगे जवाब के साथ लिखा, “न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा, गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा।”
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 5वाँ सवाल:
Advertisementन सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण,
महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण,
आंगनवाड़ी वर्कर और आशा,
सबको दी बस निराशा।गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा,
— Office of RG (@OfficeOfRG) 3 December 2017
पूरा करने का कभी नहीं था इरादा। pic.twitter.com/yXvCRbxsXW
पीएम मोदी से किए गए सवाल के साथ राहुल ने एक फोटो भी साझा की है जो उनकी तरफ से किए गए सवालों से संबंधित कुछ आंकड़े दिखाती है।
कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत काम करने का फैसला किया गया है। दरअसल गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछेंगे।