Advertisement
10 March 2019

लोकसभा चुनाव से पहले हो सकते हैं ‘पुलवामा’ जैसे और हमले: राज ठाकरे

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि आने वाले कुछ महीनों में आम चुनाव से पहले पुलवामा जैसे और हमले हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आगामी लोकसभा से पुलवामा और पठानकोट आतंकवादी हमलों को जोड़ते हुए शनिवार को राज ठाकरे ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए ‘पुलवामा की तरह की एक और घटना’ निकट भविष्य में घट सकती है। 

ठाकरे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को ‘‘जवानों का अपमान’’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि राफेल विमान होता तो पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर वायु सेना द्वारा 26 फरवरी के एयर स्ट्राइक में और अधिक गोलाबारी हो सकती थी। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के 13 वें स्थापना दिवस के मौके पर राज ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

खुफिया एजेंसियों की चेतावनियों को किया गया नजरअंदाज

ठाकरे ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले से पहले खुफिया एजेंसियों की चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए। क्या हमें सवाल भी नहीं पूछना चाहिए।

डोभाल और शाह पर साधा निशाना

दिसंबर में, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल बैंकाक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिले थे। इस बैठक की पारदर्शिता के बारे में हमें कौन बताएगा ।’’ बालाकोट हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बताने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि क्या शाह हवाई हमलों के दौरान सह पायलट थे।

चुनाव जीतने के लिए पुलवामा के समान एक और हमला होगा

ठाकरे ने दावा किया कि भारतीय वायु सेना बालाकोट में निशाना ‘‘चूक’’ गयी क्योंकि मोदी सरकार ने उन्हें गलत सूचना दी थी।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री स्वयं कहते हैं कि देश में राफेल जेट होता तो परिणाम और बेहतर होता, यह हमारे जवानों का अपमान है।’’ हवाई हमलों में आतंकवादियों के मारे जाने को विवादित बताते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर ऐसा होता तो भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान वापस लौटने की अनुमति कभी नहीं देता। मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है। चुनाव जीतने के लिए झूठ बोला जा रहा है। चुनाव जीतने के लिए अगले एक दो महीनो में पुलवामा के समान एक और हमला होगा।’’

पीएम मोदी को घेरा

भारत और चीन के बीच 2017 में डोकलाम पर चले गतिरोध का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा था कि वह चीनी उत्पादों से दूर ही रहें हालांकि, वह यह बताने में विफल रहे कि गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में इस्तेमाल किया गया सामान कहां से आया था।   उन्होंने कहा, ‘‘.....वास्तविक दुश्मन देश के बाहर है अथवा देश के अंदर।’’ पठानकोट में 2015 में हुए हमलों को चुनाव से जोड़ते हुए ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी और उन्हें उनके जन्मदिन पर एक केक दिया था।   इस बीच ठाकरे ने कहा कि आम चुनावों के लिए उनकी पार्टी की किसी भी अन्य दल के साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raj Thackeray, predicts, 'Pulwama-like' attack, Lok Sabha polls
OUTLOOK 10 March, 2019
Advertisement