Advertisement
08 October 2020

फोन टैपिंग मामला: पत्रकार पर FIR को लेकर भाजपा का गहलोत पर निशाना, कहा- 'हाथी के दांत दिखाने के और, कहने के कुछ और'

File Photo

राजस्थान में एक पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरूवार को कहा, मुख्यमंत्री एक तरफ लोकतंत्र की बात करते हैं और दूसरी ओर उनके प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर दमन चक्र और रिपोर्टिंग के लिए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनके हाथी के दांत दिखाने के और, कहने के कुछ और हैं।

बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर और जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ जैसलमेर में एक होटल में रहने के दौरान 'कांग्रेस विधायकों के फोन टैपिंग' की रिपोर्टिंग के लिए एफआईआर दर्ज की है।

राजस्थान पुलिस ने जयपुर के विधायक पुरी पुलिस स्टेशन में लोकेंद्र सिंह, जो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर हैं और आजतक न्यूज चैनल के साथ काम करने वाले राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार शरत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Advertisement

आजतक के वरिष्ठ पत्रकार शरत कुमार, जिनका नाम एफआईआर में लिया गया है, ने आउटलुक को बताया, "मैं 'फोन टैपिंग स्टोरी' की रिपोर्ट करने वाला आखिरी व्यक्ति नहीं था। मेरे ज्यादातर साथियों ने यह स्टोरी कवर की थी। मैं यह समझने में विफल हूं कि सरकार ने विशेष रूप से एक मीडिया हाउस को क्यों टारगेट किया है"।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan BJP President, Satish Puniya, Congress, CM Ashok Gehlot, FIR, कांग्रेस, सतीश पूनिया, अशोक गहलोत
OUTLOOK 08 October, 2020
Advertisement