Advertisement
29 July 2020

राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों को किया रद्द, विधानसभा सत्र के न होने के संकेत?

File Photo

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में घर पर होने होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। राजभवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंतित हैं।

कलराज मिश्र ने कहा कि जब विधानसभा सत्र 13 मार्च को स्थगित किया गया था तब राज्य में कोरोना के दो मामले थे। अभी लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 1 जुलाई को सक्रिय मामलों की संख्या 3,381 थी जो 28 जुलाई को 10,000 से अधिक हो गई है। राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।

राज्यपाल की तरफ से ये बयान सीएम अशोक गहलोत द्वारा 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भेजे गए तीसरे प्रस्ताव के एक दिन बाद आया है। बुधवार को राज्यपाल ने तीसरी बार विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने की मांग वाले प्रस्ताव को वापस कर दिया है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यपाल ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रस्ताव वापस किए हैं। 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan Governor, Independence Day, Covid-19, Assembly Session, कोरोना वायरस, कोविड महामारी
OUTLOOK 29 July, 2020
Advertisement