Advertisement
26 October 2020

पंजाब के बाद अब राजस्थान सरकार भी कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाएगी

राजस्थान सरकार केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के विरुद्ध पंजाब सरकार की तर्ज पर 31 अक्टूबर को संशोधन विधेयक लाएगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी।

वेणुगोपाल ने ट्वीट किया,‘‘ पंजाब के बाद, राजस्थान सरकार भी केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों के किसान विरोधी प्रावधानों का 'निष्प्रभावी' करने के लिए 31 अक्टूबर को विधेयक पारित करेगी।’’ वेणुगोपाल ने लिखा है,‘‘कांग्रेस हमारे किसानों एवं उनके हकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’’

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की बैठक 31 अक्टूबर से फिर आहूत की गयी है। विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की । इसके अनुसार विधानसभा के पांचवें सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी वह अब 31 अक्टूबर हो पुनः होगी।

Advertisement

अधिसूचना के मुताबिक विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। हालांकि वेणुगोपाल के ट्वीट से यह साफ हो गया कि कांग्रेस सरकार इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी विधेयकों का राज्य में प्रभाव 'निष्प्रभावी' करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्री परिषद की इसी हफ्ते हुई बैठक में इस बारे में फैसला किया गया था। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया था,'मंत्री परिषद ने यह निर्णय किया कि किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शीघ्र ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। इस सत्र में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनों के प्रभाव पर विचार-विमर्श करके राज्य के किसानों के हित में वांछित संशोधन विधेयक लाया जाएं।’’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पिछले मंगलवार को ट्वीट किया था,‘‘आज पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इन कानूनों के विरुद्ध बिल पारित किये हैं और राजस्थान भी शीघ्र ऐसा ही करेगा।’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, राजस्थान सरकार, कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक, कृषि कानून, अशोक गहलोत, Rajasthan Govt, Bill Against Centre's Farm Laws, Farm Laws, Ashok Gehlot
OUTLOOK 26 October, 2020
Advertisement