Advertisement
27 June 2015

वसुंधरा को भाजपा नेताओं ने नहीं दिया मिलने का समय

पीटीआई

सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग की निर्धारित बैठक में भाग लेने के लिए जब वसुंधरा जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थे उनके साथ पार्टी के कई विधायक भी दिल्ली पहुंच गए। इस बात की पूरी संभावना थी कि राजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी स्थिति को स्पष्ट करेंगी। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिलने का समय नहीं दिया। वसुंधरा के साथ दिल्ली आए एक विधायक ने आउटलुक संवाददाता को बताया कि पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम था। 

लेकिन बैठक के बाद ही वसुंधरा जयपुर के लिए रवाना हो गई। सूत्र बता रहे हैं कि राजे ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा, वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलने का समय मांगा लेकिन राजे को समय नहीं मिला। नाराज राजे ने तुरत जयपुर लौटना उचित समझा क्योंकि उनके दिल्ली में रहने के कारण कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। पार्टी के एक विधायक के मुताबिक‚ जो दिल्ली में है‚ वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। अगर मुलाकात होगी तो ठीक‚ नहीं तो शाम तक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वसुंधरा राजे, ललित मोदी, राजस्‍थान, अमित शाह, अरुण जेटली, vashundhara raje, bjp, amit saha, lalit modi
OUTLOOK 27 June, 2015
Advertisement