Advertisement
11 June 2016

राजस्थान में कांग्रेस समर्थित मोरारका हारे, भाजपा ने सभी सीटें जीती

देर शाम आए चुनाव परिणाम में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, डुंगरपुर राजघराने के पूर्व सदस्य हर्षवर्धन सिंह और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सेवानिवृत प्रबंधक राम कुमार वर्मा चुनाव जीत गये है। चारों सीटों के लिए आज मतदान हुआ था। चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया।निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमल मुरारका चुनाव हार गये है।

 उधर उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टमटा ने भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल गोयल को हराकर एकमात्र सीट जीत ली है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राज्यसभा चुनाव, राजस्‍थान, चुनाव, भाजपा, कांग्रेस, कमल मोरारका
OUTLOOK 11 June, 2016
Advertisement