Advertisement
06 January 2022

पीएम मोदी की 'सुरक्षा में चूक' पर बोले राकेश टिकैत, 'सहानुभूति बटोरने का स्टंट'

ट्विटर

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सुरक्षा में चूक' का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी घटना को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। वहीं, अब इस घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने इस घटनाक्रम को स्टंट बताया और कहा कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है।

गौरतलब है कि बुधवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी का फिरोजपुर दौरा पूर्व प्रस्तावित था। लेकिन वे प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोके जाने के कारण जनसभा तक नहीं पहुंच पाए और वापस लौट गए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पंजाब में सुरक्षा को लेकर भारी चूक का मामला सामने आया है। यहां तक कि पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट आया।

इस घटना को लेकर पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। अब मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। राकेश टिकैत का कहना है, "जब पीएम पंजाब आ रहे थे तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए थे? उनके सुरक्षित लौटने की खबर से साफ हो जाता है कि यह एक स्टंट था। यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश थी।"

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि किसी पार्टी के नहीं होते वह देश के होते हैं। अगर उनका कहना है कि वह बचकर आ गए हैं तो वह वहां गए क्यों थे?

उन्होंने कहा कि किसानों का अपना पक्ष है। कल किसानों का हर जगह प्रदर्शन था लेकिन रास्ता रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। किसान प्रधानमंत्री का काफिला रोकने के लिए नहीं बैठे थे वह बस इत्तेफाक था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, PM Narendra Modi, BKU leader Rakesh Tikait, public sympathy, security lapse, ferozepur rally
OUTLOOK 06 January, 2022
Advertisement