Advertisement
21 September 2017

राहुल के भाषण पर राम माधव ने ली चुटकी, कहा- कांग्रेस खुश क्योंकि 'बेटा बोल तो रहा है'

Twitter

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो सप्ताह के अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। बीती रात न्यूयॉर्क में इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने असहिष्णुता, बेरोजगारी समेत कई मसलों पर बात की।

जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने राहुल पर पलटवार करते हुए ट्वीट किए। राम माधव ट्वीट कर कहा, “नौकरियां नहीं थीं, यूपीए हार गया, नौकरियां न होने की वजह से ही मोदी हारेंगे। मैं पीएम बनने को तैयार हूं लेकिन नौकरियां कैसे पैदा होंगी, मुझे नहीं पता, कांग्रेस इस बात से ही खुश है कि बेटा बोल तो रहा है।”

वहीं राम माधव ने एक और ट्वीट किया कि कांग्रेस खुश है। बच्चा 48 साल का हो गया है।

Advertisement

राम माधव ने इसके बाद राहुल के भाषण का का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ये बुद्धि का एक और नमूना है कि गांधी-नेहरू एनआरआई थे और कांग्रेस एनआरआई का आंदोलन था।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अमेरिका की प्रिंस्टन यूनीवर्सिटी में दिए उनका भाषण काफी चर्चित हो रहा है। इस मौके पर जहां राहुल गांधी बढ़ती बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताई। वहीं भारत के राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों पर भी अपनी बात रखी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार को भी कई मोर्चे पर घेरने  की कोशिश की। मोदी सरकार को उन्होंने कई अहम मोर्चों पर नाकाम करार दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ram Madhav, Rahul, speech, Congress, happy, 'son is speaking'
OUTLOOK 21 September, 2017
Advertisement