Advertisement
23 September 2025

रामलीला-दुर्गा पूजा अब रात 12 बजे तक, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- 'दिल्ली में रामराज्य चाहिए'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मध्यरात्रि तक जारी रखने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि "दिल्ली में राम-राज्य आना चाहिए" और इसके लिए "हम सभी को थोड़ा काम करना चाहिए।"

गुप्ता ने कहा, "मैं हमेशा कहती थी कि हमारे हिंदू त्योहारों में समस्याएँ आ रही हैं। कौन सी रामलीला रात 10 बजे खत्म होती है? दुर्गा पूजा रात 10 बजे खत्म नहीं हो सकती। जब गुजरात में पूरी रात डांडिया चल सकता है और रात भर कार्यक्रम हो सकते हैं, तो दिल्ली वालों का क्या कसूर है?"

उन्होंने कहा, "इसीलिए इस बार हमने रात 12 बजे तक की अनुमति दी है। अब सभी रामलीला, दुर्गा पूजा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आधी रात तक हो सकेंगे।"

Advertisement

सोमवार को, दिल्ली सरकार ने रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा और संबंधित आयोजनों के दौरान लाउडस्पीकर और जन संबोधन प्रणालियों के इस्तेमाल की अनुमति वाले समय को बढ़ा दिया। 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लागू इस छूट को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंज़ूरी दे दी।

ध्वनि प्रदूषण नियमों के पालन के अधीन, इस विस्तार के तहत समय सीमा रात 10 बजे से बढ़ाकर मध्यरात्रि 12 बजे कर दी गई है। आवासीय क्षेत्रों में, आयोजकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ध्वनि का स्तर 45 डेसिबल से अधिक न हो।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस कदम के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को धन्यवाद दिया और कहा कि यह रामलीला समितियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ramrajya, delhi government, cm rekha gupta, durga puja, ramleela
OUTLOOK 23 September, 2025
Advertisement