19 February 2017
अभिनेता रवि किशन भाजपा में हुए शामिल
पूर्वांचल के रहने वाले रविकिशन के भाजपा में शामिल होने से यह माना जा रहा है कि भोजपुरी भाषी मतदाताओं का रूझान भाजपा के प्रति हो सकता है। इससे पहले रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है। किशन अभी फेमस टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अनेक भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभाया है।
रवि किशन को भाजपा से जोड़ने में मनोज तिवारी की बड़ी भूमिका है। अब देखना यह होगा कि रवि के भाजपा से जुड़ने में मतदाताओं का कितना रूझान बढ़ेगा।