Advertisement
12 November 2021

अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग, प्रज्ञा ठाकुर ने रखा इस नाम का प्रस्ताव

भोपाल की भाजपा सांसद (सांसद) प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश की राजधानी में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को यहां अपने दौरे के दौरान हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं के साथ नवनिर्मित रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने वाले हैं।

ठाकुर ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "जनजाति गौरव दिवस में भाग लेने के लिए 15/11/2021 को माननीय प्रधान मंत्री का आगमन भोपाल के लिए एक अच्छा शगुन है। मुझे यकीन है कि मोदी जी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा करेंगे और मेरे पुराने अनुरोध को पूरा करेंगे।"

Advertisement

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हबीबगंज रेलवे स्टेशन, अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, Pragya Singh Thakur Habibganj railway station, Atal Bihari Vajpayee
OUTLOOK 12 November, 2021
Advertisement