Advertisement
06 January 2021

पीएम मोदी से बोले सीएम अमरिंदर, किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए नए कृषि कानून वापस लें

File Photo

नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। अब तक सात दौर की बातचीत केंद्र और किसानों के बीच हो चुकी है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। इस पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

सीएम अमरिंदर ने कहा है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले। करीब चालीस दिनों से अधिक समय से पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र एक तरफ कानूनों में संशोधन की बात कह रही है वहीं किसानों इस वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के साथ बैठकर कृषि कानूनों के विवाद का समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद किसानों के आंदोलन को देखें। अगर किसान चाहते हैं कि कृषि कानून रद्द हो तो रद्द करें, अगर नया कानून बनाना है तो किसानों के साथ बैठकर नया कानून बनाएं।

Advertisement

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों में से अब तक तीन दर्जन से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। कुछ किसानों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है और इन कानूनों को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि इन कानूनों से किसानों की जमीन कॉर्पोरेट सेक्टर हथिया लेंगे। वहीं, एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग किसान कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Repeal farm laws, New Farms Act, Resolve Crisis, Punjab CM, PM Modi
OUTLOOK 06 January, 2021
Advertisement