Advertisement
27 August 2023

हकीकत और सरकार की ओर से दिलाये जा रहे भरोसे में भारी अंतर: पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच हुई बातचीत पर भारत और चीन ने जो अलग-अलग विचार पेश किए हैं वे ‘‘साधारण अथवा कृत्रिम’’ नहीं हैं बल्कि सरकार की ओर जनता को दिये जा रहे भरोसे और हकीकत में ‘‘अंतर’’ को दिखाते हैं।

चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच मुलाकात के बाद भारत के बयान और चीन के बयान के बीच का अंतर कोई साधारण या दिखावटी अंतर नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि दोनों देशों के बयानों में व्यापक अंतर है। उन्होंने कहा कि अंतर मौलिक है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reveals 'huge gap', Modi Govt, Indians to believe and reality, P Chidambaram, divergent views, Modi-Xi conversation
OUTLOOK 27 August, 2023
Advertisement