Advertisement
15 September 2016

संघ का कलह : गोवा भाजपा को हो सकता है नुकसान, बढ़ी मुश्किलें

google

आगामी 2 अक्टूबर को मंच को राजनीतिक पार्टी में बदल दिया जाएगा। 16 सितंबर को इस सिलसिले में मंच की बैठक हो रही है। वेलिंगकर को गोवा प्रांत प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद से भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के नेताओं की यह पहली बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि गोवा के स्कूलों में अध्ययन के माध्यम को लेकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच और भाजपा सरकार में मतभेद रहा है। मंच क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा देने की मांग करता रहा है। वह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी अनुदान देने का भी विरोध कर रहा है। मंच और भाजपा के बीच टकराव बढ़ने पर वेलिंगकर को गोवा संघ प्रमुख के पद से हटा दिया गया था। लेकिन मंच के प्रमुख के पद पर वे बने हुए हैं।

इस बीचसंघ के नए राज्य प्रमुख लक्ष्मण बेहरे ने कहा है कि अध्ययन के माध्यम को लेकर राज्य सरकार के साथ उनका कोई टकराव नहीं है। हालांकिउन्होंने कहा कि भाषा सुरक्षा मंच को संघ का समर्थन जारी रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संघ, आरएसएस, भाजपा, भाषा सुरक्षा मंच, गोवा, चुनाव, सुभाष वेलिंगकर, election, bjp, rss, goa, subhash velingkar
OUTLOOK 15 September, 2016
Advertisement