Advertisement
27 July 2018

मुसलमान बढ़े, इसलिए बढ़ा रेपः भाजपा सांसद

मुसलमानों को लेकर भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणियों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब भाजपा के एक सांसद ने रेप और हत्या जैसी घटनाओं में वृद्धि को मुसलमानों की आबादी में इजाफे से जोड़ दिया है। यूपी के आंबेडकर नगर से सांसद हरि ओम पांडे ने कहा है कि रेप और मर्डर से जैसे घृणित अपराध मुसलमानों की आबादी बढ़ने के कारण लगातार बढ़ रहे हैं।

पांडे ने कहा कि यदि सरकार ‌मुस्लिम आबादी पर अंकुश लगाने में विफल रही तो आने वाले दिनों में भारत में एक और पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने कहा, “देश में आतंकवाद, रेप, यौन हिंसा की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। यदि बारीकी से देखें तो आजादी के बाद देश में मुसलमानों की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है।”

पांडे ने कहा कि बढ़ती आबादी से रोजगार और आर्थिक वृद्धि को नुकसान पहुंचेगा जिससे देश में अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए कानून बनाने की उन्होंने पैरोकारी की है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए संसद में एक विधयेक लाया जाए ताकि देश को एक और भयावह बंटवारे से बचाया जा सके।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुसलमान, रेप, भाजपा सांसद, हरि ओम पांडे, विवादित बयान, Muslim, rape, BJP MP, controversy, Hari Om Pandey
OUTLOOK 27 July, 2018
Advertisement