Advertisement
06 November 2025

राजद ने लगाया कुछ बूथों पर धीमे मतदान के लिए बिजली कटौती का आरोप, आयोग ने बताया निराधार

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर धीमा मतदान कराने के लिए बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है।

राजद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को टैग करते हुए लिखा, “प्रथम चरण के मतदान के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।”

निर्वाचन आयोग ने राजद के आरोपों को पूरी तरह ‘‘निराधार और भ्रामक’’ बताया है। आयोग के अनुसार, बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान ‘‘सुचारू, पारदर्शी और निर्बाध’’ रूप से चल रहा है।

Advertisement

आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।”

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RJD, slow voting, commission, baseless
OUTLOOK 06 November, 2025
Advertisement