Advertisement
26 September 2015

आरके सिंह का भाजपा पर गुंडों को टिकट बेचने का आरोप



भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा कि भाजपा में टिकट का बंटवारा सोच समझकर किया जाता है और बिहार में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। उधर, भाजपा के बिहार में वरिष्‍ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि सिंह के आरोप बेबुनियाद है। चुनाव के वक्‍त हजारों फोन आते रहते हैं। लोग अपने समर्थकों और भाई-भतीजों के लिए टिकट चाहते हैं।

 

दरअसल, पार्टी में टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए राजकुमार सिंह ने कहा कि, जिस तरह टिकट बंटवारा हुआ, मुझे लगा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी जायज है। आप अपराधियों को टिकट दे रहे हैं। उन मौजूदा विधायकों की टिकट काटी जा रही है, जो नेताओं की जी-हुजूरी नहीं करते। आखिर, अपराधियों को टिकट देकर बिहार को साफ प्रशासन कैसे दिया जा सकता है। फिर हममें और लालू यादव में क्‍या फर्क रह जाएगा। टिकट बंटवारे के दौरान मैंने सुशील मोदी को भी फोन किया था, लेकिन उन्‍होंने फोन नहीं उठाया।' सिंह ने आगे कहा, 'टिकट बंटवारे में मेरी राय नहीं ली गई, लेकिन मैंने खुद पार्टी से साफ छवि वाले व्‍यक्ति को टिकट देने की बात कही थी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजकुमार सिंह, बिहार चुनाव, rajkumar singh, bihar election
OUTLOOK 26 September, 2015
Advertisement