बसपा ने राम अचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और आरएस कुशवाहा को यूपी का अध्यक्ष बनाया
2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच मोदी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए बसपा का एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान बसपा ने राम अचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और आरएस कुशवाहा को यूपी का अध्यक्ष बनाया है।
अधिवेशन में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इस दौरान मायावती के प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर प्रस्ताव भी पास हो सकता है।
लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा एक दूसरे से हाथ मिला चुकी हैं। बसपा की कार्यसमिति की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कैराना-नूरपुर उपचुनाव जैसे अहम मुद्दों पर आज कोई स्पष्ट संकेत भी आ सकता है। बता दें कि उन्होंने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा का समर्थन किया और सपा की मदद से विधान परिषद में पार्टी का एक प्रत्याशी जितवाया।
हालांकि हालांकि कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कर्नाटक में जेडीएस से गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने और भाजपा को सत्ता से बाहर करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।