12 July 2016
संघ की कानुपर बैठक में मिशन यूपी और मंदिर
कानपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए मनमोहन वैद्य ने कहा कि यहां संगठन पर चर्चा हो रही है। पांच साल बाद प्रांत प्रचारकों का अभ्यास वर्ग होता है। चूंकि इस बीच नए स्वयंसेवक आ जाते हैं, उन्हें दायित्व बताए जाते हैं। छह दिन का यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ है।
माना जा रहा है कि संघ और विश्व हिंदू परिषद चुनावी रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी पुरुषोत्तम नारायण ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर परिषद कोई ढील नहीं रखेगी। राम मंदिर उत्तर प्रदेश में अभी बड़ा चुनावी मुद्दा साबित हो सकता है। इस बात के 14-15 जुलाई को साफ होने के संकेत हैं क्योंकि संघ के प्रमुख कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी।