Advertisement
07 June 2015

संघ प्रमुख को मिली जेड प्‍लस सुरक्षा

outlookindia.com

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को केंद्र सरकार ने शीर्ष जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालेगा। अधिकारियों ने कहा कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रहने तथा महाराष्ट्र या देश में किसी अन्य जगह जाने पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सैन्य दस्ता संघ प्रमुख को सुरक्षा देगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीआईएसएफ के विशेष सुरक्षा समूह को मोहन भागवत की वीवीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी सुरक्षा का विश्‍लेषण करने के बाद जरूरी लगा कि सरसंघचालक की सुरक्षा एक प्रशिक्षित टीम द्वारा की जानी चाहिए। अभी तक उन्हें महाराष्ट्र पुलिस और इसकी सैन्य रिजर्व यूनिट द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी। लेकिन जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद अब भागवत के इर्द-गिर्द चौबीस घंटे 60 कमांडो तैनात रहेंगे।

सीआईएसएफ की वीवीआई कमांडो यूनिट के पास एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार तथा विस्फोट निरोधक कार्यों के लिए आधुनिकतम साजो-सामान हैं। यही नहीं उनके पास मॉडर्न गैजेट भी होते हैं जिससे वह संचार माध्यमों पर भी पैनी नजर रख सके और किसी भी अनहोनी को टाल सकें। इस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने के बाद भागवत के घर की सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा साथ ही उनके काफिले में गाड़ियों को भी बदला जाएगा।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संघ, अारएसएस, संघ प्रमुख, सरसंघचालक, RSS, RSS chief, Mohan Bhagwat, Z-plus security
OUTLOOK 07 June, 2015
Advertisement