Advertisement
19 October 2021

यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव से पहले RSS ने बुलाई मीटिंग, बीजेपी के सीनियर नेता भी होंगे शामिल

पीटीआइ

उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल यानी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अहम मीटिंग बुलाई है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा समेत अपने तमाम आनुषांगिक संगठनों को आरएसएस ने बुलाया है। मंगलवार को यानी आज से शुरू हो रही यह मीटिंग दो दिन तक चलने वाली है, जिसमें चुनाव के अलावा कई नीतिगत मुद्दों को लेकर भी बात हो सकती है।

भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा पार्टी के कई और सीनियर नेता एवं केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। भाजपा के अलावा आरएसएस से जुड़े कई और संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे, जो शिक्षा, संस्कृति और आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय हैं।

आरएसएस और भाजपा के प्रतिनिधियों के बीच अकसर होने वाली इन बैठकों में सरकार के साथ समन्वय और नीतियों को लेकर फीडबैठ पर बात की जाती है। इससे पहले पिछले महीने भी आरएसएस ने 4 दिन लंबा एक सेशन आयोजित किया था, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बात हुई थी। उस मीटिंग को आरएसएस के काडर को चुनाव के लिहाज से तैयार रहने और भाजपा के लिए जीत की राह तैयार करने को कहा गया था। मंगलवार को शुरू हो रही मीटिंग का वक्त काफी अहम है। देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन से जुड़ी हिंसक घटनाएं हुई हैं। इस आंदोलन के एक साल पूरे होने को हैं।

Advertisement

बता दें कि रविवार को ही मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यदि सरकार एमएसपी गारंटी कानून लाती है तो फिर वे किसानों को मना लेंगे। उन्होंने कहा था कि किसान इससे कम पर नहीं मानेंगे और यह उनके लिए जरूरी है। गौरतलब है कि लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पहले ही बैकफुट पर है। यही नहीं इस आंदोलन के चलते पार्टी को यूपी में नुकसान का डर सता रहा है। ऐसे में किसान आंदोलन से निपटने को लेकर भी आरएसएस की ओर से फीडबैक दिया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RSS, meeting, elections 2022, five states, Uttar Pradesh, senior BJP leaders
OUTLOOK 19 October, 2021
Advertisement