Advertisement
03 May 2022

जर्मनी में पीएम मोदी के दौरे में लहराया गया भगवा झंडा, उठे सवाल, विपक्ष ने पूछा- तिरंगा कहां है?

ट्विटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय यूरोप दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर एक ओर जहां खूब चर्चा हो रही है, तो वहीं  दूसरी तरफ उनकी इस यात्रा ने एक विवाद भी पैदा कर दिया है। विवाद भगवा को लेकर है, जिसे विपक्षी दल मुद्दा बना रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रहे हैं। विपक्ष के सवाल पर बीजेपी के नेता जवाब दे रहे हैं और इसे कहीं से भी गलत नहीं बता रहे हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी और विपक्षी पार्टियां ट्विटर पर आपस में भिड़ते भी दिख रहे हैं।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जर्मनी पहुंचने पर भारतीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस स्वागत के दौरान कई लोग भगवा रंग के झंडे के साथ डांस करते दिखे। यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब पीएमओ ने इस स्वागत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया तो बवाल मच गया। पीएमओ ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए…' इसके बाद विपक्ष नरेंद्र मोदी को घेरने लगा।

पीएमओ की तरफ से किए गए इस ट्वीट को देखते ही विपक्षी दलों ने सवाल शुरू कर दिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने पीएमओ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा- 'वह झंडा किसका है?' वहीं नागालैंड कांग्रेस के महासचिव जीके झीमोमी ने लिखा- 'तिरंगा कहां है।'

Advertisement

वहीं,  देखते-देखते यह विवाद केरल तक पहुंच गया, जहां से केरल कांग्रेस ने ट्विटर पर सवाल किया, 'श्रीमान भारत के प्रधानमंत्री, आप विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे इस नॉनसेंस को प्रचारित करने के लिए आप देश से माफी मांगिए।'

इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने ट्वीट किया- 'ये भारत का राष्ट्रीय ध्वज तो नहीं है, मोदी जी।' कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल किया- 'भारत देश का झंडा तिरंगा कहां है?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saffron flag, PM Narendra Modi, visit to Germany, questions raised, Congress, BJP, opposition, tricolor
OUTLOOK 03 May, 2022
Advertisement